पीएम श्री उच्च विद्यालय दुमदुमी में बाल मेला प्रोग्राम का आयोजन।

गोमो। तोपचांची पीएम श्री उच्च विद्यालय दुमदुमी में बाल मेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी मौजूद थे. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इससे बच्चों का प्रतिभा को उभारने में मदद मिलेगा. बच्चों के द्वारा साइंस एग्जिबिशन स्टॉल काफी बेहतर था. वहीं शिक्षकों का इस प्रयास को सराहा गया. इस कार्यक्रम में समाजसेवी सदानंद महतो ने कहा कि बच्चों का मानसिक विकास के लिए इस तरह का बाल मेला का आयोजन बहुत बेहतर है. बच्चों के द्वारा कला संस्कृति के कार्यक्रम की प्रस्तुति काफी अच्छी रही है. इस मेल में बच्चों के द्वारा कई तरह के खाने के स्टाल लगाए गए थे. वहीं प्रधानाध्यापिका उमा कुमारी ने कहा कि ग्रामीण बच्चों ने कई तरह के हैंड एंड क्राफ्ट का स्टाल लगाए, जो दर्शनीय थी. यह बाल मेला का आयोजन को सफल करने में सुधीर कुमार, जगदीश चौधरी,रिंकी कौर,गौतम महतो दयानंद प्रमाणिक,महेंद्र महतो, सरिता देवी, कुलदीप प्रमाणिक, महावीर महतो, दीपक कुमार, पूजा देवी, मनोज रविदास, टालेसर महतो, सुरेश तुरी, कनक कांति मेहता सहित स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment