अंचल उदासीन, चौपारण पुलिस कर रही है अपना काम, नहीं लग पा रहा है बालू तस्करी पर लगाम
राजेश सहाय
चौपारण: एनजीटी लागु होने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध बालू के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है मगर अंचलकर्मी अब भी नींद मे सो रहे है। इसी क्रम मे चौपारण पुलिस ने प्रखंड के चयकला रोड से दिन सोमवार को बिना नंबर का अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जप्त किया है। चौपारण पुलिस को देखते ही दोनो ट्रैक्टरों का चालक और तस्कर भागने मे सफल हो गए।वहीं थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया की तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा और अवैध बालू तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा। बता दे की बालू माफियाओं को राजनितिक संरक्षण प्राप्त है, इसलिए इतना बेखौफ बालू की तस्करी करके बाजार मे उचे दामों मे बेच रहे है।वहीं चौपारण अंचलाधिकारी संजय यादव के द्वारा एनजीटी लागु होने के बाद गिने चुने दो चार गाड़ीयां ही पकड़ी गई हैं। पिछले महीने के 23 अगस्त को अंचलाधिकारी के द्वारा एक बालू लदा हाइवा पकड़ा गया था। एक माह बीत जाने के बाद भी अंचल के द्वारा बालू तस्करों पर नकेल कसने में कामयाबी नहीं के बराबर है।चोरदाहा समेकित चेकपोस्ट पर उपायुक्त के द्वारा तीन दण्डाधिकारी की नियुक्ति हुई है मगर स्थानीय लोगों की मानें तो तीनों दण्डाधिकारी एक दिन भी चेकपोस्ट पर दिखाई नही दिए।