हजरत सैयद अली शाह बाबा के मजार पर सालाना उर्स के मौके पर चादर पोशी का आयोजन।

गोमो। हर साल की तरह इस साल भी लालूडीह गांव में हजरत सैयद अली शाह बाबा के मजार पर सालाना उर्स के मौके पर बड़े धूमधाम से चादर पोशी कर लंगर खानी का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित टुंडी विधानसभा के मोहम्मद इसराफिल ( लाला ) जिला परिषद सदस्य के द्वारा भी बाबा के मजार पर चादर पोशी कर दुआएं मांगी गई। इस से पहले ग्रामीणों द्वारा अपने चहेते बड़े भाई लाला का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान लाला ने कहा कि पहले भी मुझे यहां आने का दावत दी गई थी लेकिन मैं किसी वजह से आ नही सका लेकिन आज में उर्स पाक के मौके पर अल्लाह और बाबा की मर्जी से यहां आया हूं। यहां आकर मैंने बाबा के मजार पर चादर पोशी कर देश व समाज की तरक्की की लिए दुआएं मांगी हैं। इस गांव के लोग काफी नेकदिल और मिलनसार हैं। अब मैं चाहता हूं की हर साल यहां आऊं और बाबा के दरबार में हाजरी लगाऊं। मजार के सदर फरीद अंसारी ने कहा कि आज बाबा का 10 वां उर्स है। हम सभी गांव के लोग आपस में मिलकर इस प्रोग्राम का आयोजन करते हैं। आज हमारे बीच हम लोगों के बुलाने पर मोहम्मद इसराफिल लाला जिला परिषद सदस्य आएं चादर पोशी कर दुआएं मांगी। उन्होंने एक गरीब की बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद भी किए। हम सभी ग्रामीण इनके आने से काफी खुश हैं। मौके पर हफीज अंसारी उप मुखिया, मोहम्मद यूनिस अंसारी, अहमद अंसारी, अकरम, बबली, तजमुल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment