एनटीपीसी पावर प्लांट से फ्लाई ऐश निकलने वाली प्रदूषण पर अब होगी करवाई
दिव्य दिनकर: जिला ब्यूरो
कुन्दन पासवान
चतरा: चतरा जिले के टंडवा में संचालित एनटीपीसी प्लांट से ज़हरीले राख की ढुलाई पब्लिक रूट घनी आबादी से निर्धारित मानकों को दरकिनार कर ओवरलोडिंग की ढुलाई से आम-आवाम परेशान पर प्रकाशित खबर पर केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने संज्ञान लिया है। बोर्ड ने कार्रवाई का निर्देश देते हुए स्टेट को कार्रवाई कर रिपोर्ट मांग किया है। प्रदूषण बोर्ड के एक्शन के बाद नियम कानून को दरकिनार करके जहरीला राख ढुलाई करने वाले और करवाने वाले में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे की टंडवा एनटीपीसी प्लांट में कोयला जलने के बाद निकले जहरीला राख (फ्लाई ऐश) जिसकी ओवरलोडिंग ढुलाई टंडवा-कल्याणपुर मुख्य सड़क से बेधड़क जारी है। ढुलाई से सड़क में गिरने वाले जहरीले राख ने किनारे बसे ग्रामीणों व राहगीरों को जीना मुहाल कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित बीमारी का भय सताने लगा है।