News Agency : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को ten,000 करोड़ का सारदा चिट फंड घोटाला के सिलसिले में अगले महीने पेश होने को कहा है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हम पार्टी के मुखपत्र जागो बांग्ला के बैंक खातों में दर्ज कुछ लेनदेन की जांच कर रहे हैं। इसीलिए डेरेक ओ ब्रायन को जांच में शामिल होने और स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।सीबीआई ने डेरेक ओ ब्रायन को अगस्त के पहले सप्ताह में सीबीआई के कोलकाता कार्यालय में आने का निर्देश दिया है। वहीं डेरेक ओ ब्रायन ने एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्हें इस सीबीआई समन को राइट टू इंफॉर्मेशन एक्ट में संशोधन के विरोध से जोड़ा है। हालांकि डेरेक ओ’ब्रायन को सीबीआई ने फरवरी में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया था। तब उन्होंने संसदीय दायित्वों का हवाला देते हुए पूछताछ स्थगित करने के लिए कहा था।डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि जागो बांग्ला तृणमूल का आधिकारिक अखबार है। इसकी एडिटर सुब्रता बक्शी को सीबीआई द्वारा पहले ही समन भेजा गया था, अब प्रकाशक (डेरेक ओ ब्रायन) को नोटिस जारी किया गया है। उनका कहना है कि राज्यसभा में टीएमसी आरटीआई संसोधन बिल 2019 के विपक्ष में समर्थन करेगी।डेरेक ओ’ब्रायन ने पहले पीएम मोदी पर आरोप लगा चुके हैं कि, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को बदनाम करने के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार सारदा चिट फंड घोटाले का राजनीतिकरण कर रही है। इस महीने की शुरुआत में, प्रवर्तन निदेशालय ने चिट फंड घोटाले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के विधायक शताब्दी रॉय और पूर्व सदस्य कुणाल घोष सहित छह लोगों को तलब किया था। कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार भी मामले में एक आरोपी हैं।
सीबीआई ने TMC के डेरेक ओ ब्रायन को भेजा समन
