विश्वप्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय की प्राचीन बातें

संवाददाता श्रीकान्त यादव शानदार नालंदा विश्वविद्यालय को पुनः प्राप्त करने में 831 साल लग गए, जिसका उद्घाटन 19 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने किया। यह प्राचीन विश्वविद्यालय सदियों से खंडहर में पड़ा हुआ था। खिलजी की आगजनी के बाद, ऐसा कहा जाता है कि नालंदा तीन महीने से अधिक समय तक जलता रहा, जिससे लगभग नौ मिलियन पुस्तकें और पांडुलिपियाँ नष्ट हो गईं। जो बख्तियार खिलजी का एक नाम नालंदा के समानांतर चला आ रहा था, आज उस कलंक को इतिहास के पन्नों से खुंरच दिया है l उम्मीद है…

Read More