शराब दुकान पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया 

मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक मिर्जाचौकी शराब दुकान में शराब की कीमत पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी देते हुए शराब खरीदने वाले ग्राहक ने बताया कि चौक बाजार शराब दुकान से शराब की बोतल पर अधिक कीमत जबरन वसुली किया जाता है।बताते चले कि शराब के दुकान की स्थिति बेहद ही बत्तर है।शराब के दुकान सरकारी है या निजी देखने से जानकारी नहीं होती है चुकी शराब दुकान में किसी भी प्रकार का सरकारी या बोर्ड भी नहीं लगा है साथ हीं शराब दुकान के बाहर शराब सरकारी निर्धारित कीमत का बोर्ड भी नहीं लगा है।ऐसे में शराब दुकान के कर्मी के मनमानी एवं घोर लापरवाही को दर्शाता है। जांच के बाद भी किसी भी प्रकार की करवाई नहीं होती है। इस संबंध में उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर (प्रवीण कुमार राणा) इस मामले को लेकर कर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब दुकान की जांच की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment