संवादाता मधुपुर
मधुपुर बिजली आपूर्ति शाखा के कनीय अभियंता मोहम्मद सैय्यउद्दीन ने दो व्यक्तियों के खिलाफ अवैध रूप से बिजली चोरी करने की प्राथमिकी मधुपुर थाना में दर्ज कराई है! अभियंता मोहम्मद सैय्यउद्दीन ने बताया कि वे विभाग के निर्देशानुसार अन्य मिस्त्रियों के साथ डंगाल पाड़ा में औचक निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान, जब दो घरों की बिजली लाइन की जांच की गई, तो यह चौंकाने वाली बात सामने आई—दोनों घरों में मीटर को बायपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग हो रहा था! अभियंता के अनुसार, बिजली चोरी से विभाग को करीब 50 हजार रुपये से अधिक का राजस्व नुकसान हुआ है! उन्होंने तुरंत इन पर जुर्माना लगाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अब छानबीन शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के दौरान लाइनमैन मुनमुन नंदी, टिंकू कुमार सहित अन्य विद्युत विभाग के कर्मी भी मौजूद थे।