अनियंत्रित होकर गढ़े में गिरी कार,4 लोग घायल रेफर, सभी की हालत गंभीर

 संतोष कुमार दास

हंटरगंज (चतरा) थाना क्षेत्र के हंटरगंज शेरघाटी बायपास पथ पर स्थित आमीन पुल के समीप गुरुवार अहले सुबह करीब 9 बजे एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई। इसमें सवार 4 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते हंटरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वही कार को पुलिस थाने ले आई है।जानकारी के अनुसार, हंटरगंज से शेरघाटी जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर गड्ढे में जा गिरी। कार की गिरते ही आसपास के लोग कार में सवार लोगों को बचाने के लिए दौड़े। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायल युवकों को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल।पहुंचाया । युवक की पहचान शिवशंकर चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार संजय यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार, राजेन्द्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सनी कुमार, केके यादव के 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार यादव के रूप में हुई।सभी बिहार के गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेलिया बीघा गांव का रहने वाले हैं।

Related posts

Leave a Comment