बैठक में लिए निर्णय समाज के प्रबुद्ध लोग गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में एक टीम बनाकर समाज को करेंगे गोलबंद
बर्णवाल समाज ने कहा भाजपा ने ठगा है, उनसे सिर्फ वोट ली जाती हैं, समस्याओं पर नही हुई कोई अमल
आदिवासी एक्सप्रैस/रंजन कुमार
देवघर : लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा भाजपा तथा कांग्रेस की राहों को मुश्किल करते नजर आ रहें हैं। बुधवार देर शाम को बर्णवाल सेवा सदन में बर्णवाल समाज द्वारा समाज की एक विशिष्ट बैठक का आयोजन कर निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की गई। समाज के नेता दिनेश लाल के अगुवाई में आयोजित बर्णवाल समाज की इस विशिष्ट कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रत्याशी श्री झा के पंहुचने पर लोगों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान बर्णवाल समाज के कई लोगों द्वारा संबोधन किया गया जिसमें मुख्य रूप से समस्त बर्णवाल समाज से एकजुट होकर निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा को आलमारी छाप पर वोट देने की आव्हान की गई। समाज के प्रबुद्ध लोगों को जिम्मेवारी दी गई की वे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में एक टीम बनाकर समाज के बीच जाएं तथा एकजुट होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित करें। वहीं बताया गया की बर्णवाल समाज खुद को ठगा महसूस कर रहें, उनसे सिर्फ वोट ली जाती हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को दूर करने के दिशा में सार्थक पहल नहीं की गई है जिसके कारण इस बार पूरा बर्णवाल समाज गोलबंद होकर निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा के पक्ष में वोट करेंगे।मौके पर दिनेश लाल,भीम बर्णवाल, राजन बर्णवाल, शशि बर्णवाल, अशोक बर्णवाल, मनु बर्णवाल, जितेंद्र बर्णवाल, पंकज बर्णवाल, मुन्ना बर्णवाल, मोहन बर्णवाल, राजेश बर्णवाल, राजू बर्णवाल, रोहित बर्णवाल, दिनेश बर्णवाल, प्रमोद बर्णवाल, रोहित बर्णवाल, ललन बर्णवाल, मंजीत बर्णवाल समेत सैकड़ों अन्य मौजूद थे।*बर्णवाल समाज के अभिभावकों व युवा साथियों के बुलावे पर आया हूं, बर्णवाल समाज ने पूर्ण समर्थन दिया, मैं 365 दिन 24 घंटे इनके सेवा में तत्पर रहूंगा- अभिषेक*निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा से पूछे जाने पर बताया बुजुर्ग अभिभावकों एवं युवा साथियों के बुलावे तथा आदेश पर बर्णवाल सेवा सदन पंहुचा। समाज ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। मैं 365 दिन 24 घंटे बर्णवाल समाज के सेवा में तत्पर रहूंगा।