निर्मला सीतारमण – कुछ सालों में प्रत्यक्ष कर बढ़ा है. 6.38 लाख करोड़ था जो बढ़कर 11.37 लाख करोड़ हो गया है. आयकर को सरलीकरण करने की बात निर्मला सीतारमण ने की. जिनका सालाना टर्नओवर 250 करोड़ टर्न ओर है उसे बढ़ाकर 400 करोड़ करेंगे. पहले 25 फीसद के दायरे में थी सिर्फ 250 करोड़ वाली कंपनियां थी जिसे अब 400 करोड़ कर दिया गया है. आयकर के तहत उन्हें छूट दी जायेगी जो ऊर्जा और तकनीक के क्षेत्र में काम कर रही है. इलेक्ट्रीक वाहन के क्षेत्र में भारत पूरी दुनिया में हब बनना चाहता है. ऐसी कंपनियों को टैक्स में छूट मिलेगी जो इस दिशा में काम कर रही हैं.
निर्मला सीतारमण- आयकर दाताओं का आभार जताते हुए निर्मला ने कहा, जिम्मेदार नागरिक अपना कर्तव्य निभाते हैं. सरकार उससे अपनी योजना चला पाती है. तमिल में निर्मला ने एक कहानी सुनायी जिसमें उन्होंने कहा, हाथी को पेट भरने के लिए थोड़ा सा धान काफी है लेकिन अगर वह खेत में जाता है तो वह खायेगा कम नुकसान ज्यादा करेगा. सरकार हाथी की तरह नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती है
– निर्मला सीतारमण ने कहा, एक लाख पांच हजार करोड़ के विनिवेश का लक्ष्य सरकार ने रखा है. सरकारी कंपनियां बेची जायेंगी. एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्के की पहचान आसानी से की जा सके इसका भी ध्यान रखा जायेगा. बहुत जल्द यह सिक्का बाजार में आ जायेगा. पहले 50 साल अपने अधिकार की बात करते हैं अब हमारे कर्तव्य की बात करनी चाहिए. अब अपने फर्ज की बात करेंगेे तो अधिकार खुद ब खुद आ जायेगा. हमें देश की सेवा के लिए खुद को अर्पित करना चाहिए.
-निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनआरआई को आधार कार्ड दिया जाएगा. प्रवासी भारतीयों को स्वदेश वापसी के तत्काल बाद आधार कार्ड दिया जाएगा. अब तक 180 दिन का इंतजार करना पड़ता था. अफ्रिका के चार देशों में खोले जाएंगे भारतीय दूतावास. उन्होंने कहा कि बैंकिंग में सफाई से अच्छे नतीजे आये. चार साल में चार लाख करोड़ की वसूली हुई है. एनपीए 1 लाख करोड़ कम हुआ है. देश में 8 सरकारी बैंक रह गये हैं. 70 हजार करोड़ सरकारी बैंक को सरकार देगी. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को ऋण संबंधी जरूरतों के लिए 70,000 करोड़ रुपये और उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव है.
-निर्मला सीतारमण ने कहा कि नारी से नारायणी पर सरकार जोर देगी. महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है. महिलाओं के लिए उन्होंने ‘नारी टु नारायणी’ का नारा दिया और कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था महिलाओं के विकास के बिना नहीं हो सकता किसी भी देश का विकास. वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी एक सुनहरी कहानी है. ऐसा कोई सेक्टर नहीं है, जहां महिलाओं का अद्भुत योगदान न रहा हो. इस चुनाव में महिलाओं ने रेकॉर्ड मतदान किया. 78 महिला सांसद चुनी गयी हैं, जो अपने आप में एक रेकॉर्ड है. इस चुनाव में महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा रहा.
-निर्मला सीतारमण ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 3,000 रुपये की पेंशन 60 वर्ष के बाद दी जाएगी. अब तक स्कीम से 30 लाख लोग जुड़े थे.
-वित्त मंत्री ने कहा कि उजाला योजना के तहत 18 हजार 341 करोड़ भारत ने बचाए हैं. इस योजना के तहत सरकार की ओर से एलइडी बल्ब बांटे गये थे.
-उन्होंने कहा कि देश में नयी शिक्षा नीति आ रही है. भारत को उच्च शिक्षा का हब बनाया जाएगा. स्टडी इन इंडिया योजना की शुरूआत की जाएगी. खेल विकास के लिए बोर्ड बनाया जाएगा. उच्च शिक्षा संस्थानों को 400 करोड़ रुपये की मदद केंद्र सरकार करेगी. विदेशी छात्रों के लिए ‘स्टडी इन इंडिया’ प्रोग्राम चलाया जाएगा. 1 करोड़ छात्रों के लिए स्किल योजना लाया जाएगा. स्टार्ट अप के लिए टीवी चैनल सरकार खोलेगी. स्टैंडअप इंडिया स्कीम के तहत महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को लाभ सरकार देगी.
-वित्त मंत्री ने कहा कि 2 करोड़ गांव डिजीटल साक्षर बन चुके हैं. 2 अक्टूबर 2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्ति मिल जाएगी. 45 हजार शौचालय गूगल मैप पर उपलब्ध है. 2014 से 9.6 लाख शौचालयों का निर्माण किया जा सका है और 5.6 लाख गांव खुले में शौच से मु्क्त हुए हैं. स्वच्छता अभियान के तहत अब हर गांव में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा. इसके लिए पीएम ग्राम सड़क योजना का तीसरा फेज शुरू होगा. 1,25,000 किलोमीटर के रोड नेटवर्क को पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा.
-वित्तमंत्री का बजट भाषण जारी, सेंसेक्स 175 अंक गिरा
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एविएशन सेक्टर, मीडिया, एनिमेशन और इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई को लेकर विचार किया जाएगा. हर रोज 135 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है. अन्नदाता को हम ऊर्जादाता बनाएंगे. किसानों के उत्पाद से जुड़े कामों में प्राइवेट आंत्रप्रेन्योरपिश को बढ़ावा दिया जाएगा. दलहन के उत्पादन में किसानों ने अच्छा काम किया है. उम्मीद है कि तिलहन के उत्पादन में भी देश बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हर घर नल, हर घर जल का लक्ष्य मोदी सरकार का है जिसे 2024 तक पूरा किया जाएगा. 256 जिलों में जल शक्ति अभियान चलाए जा रहे हैं.
-वित्त मंत्री ने कहा कि गांव के हर परिवार को बिजली कनेक्शन. 2022 तक गरीबों के लिए 1.95 करोड़ घर बनाये जाएंगे. पीएम आवास योजना के तहत देश के हर परिवार को घर मुहैया कराने का लक्ष्य है. अब हम 114 दिन में घर बनाकर दे रहे हैं. पहले 314 दिन में घर बनते थे. इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर छूट सरकार देगी. गांव, गरीब और किसान हमारी हर योजना के केंद्र बिंदु में हैं और इसके लिए सरकार ने बड़े मुकाम हासिल किये हैं. उज्जवला योजना के तहत 7 करोड़ गैस कनेक्शन दिये गये हैं. सरकार 2022 तक भारत के हर गांव की महिला को उज्जवला योजना के तहत गैस मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
-वित्त मंत्री ने कहा कि एफडीआई निवेश भारत में ग्लोबल चिंताओं के बावजूद अच्छी संख्या में बढ़ा है और 2018 में ग्लोबल डर के बावजूद पिछले साल की तुलना में इसमें 6 फीसदी की ग्रोथ नजर आयी है. एविएशन, मीडिया, इंश्योरेंस सेक्टर में अच्छा निवेश बढ़ा है. बीमा में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश होगा. सिंगल ब्रांड रिटेल में एफडीआई सीमा बढेगी. सालाना 20 लाख करोड़ निवेश जरूरी है. मीडिया में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ेगी. किराए के मकानों के लिए कानून लाया जाएगा.
-वित्त मंत्री ने कहा कि 12 साल में रेलवे को 50 लाख करोड़ चाहिए. इसके लिए पीपीपी मॉडल पर काम किया जाएगा. 3 करोड़ खुदरा दुकानदारों के लिए पेंशन योजना सरकार लाएगी. छोटे और मझोले उद्योगों के लिए 59 मिनट में लोन को मंजूरी दी जाएगी जिसकी राशी एक करोड़ तक होगी. उन्होंने कहा कि सबको घर देने की योजना पर काम जारी है. इसमें सरकारी जमीन का उपयोग किया जाएगा.
-वित्त मंत्री ने कहा कि सागरमाला परियोजना से नये बंदरगाहों का विकास हुआ है. बिजली के लिए वन नेशन वन ग्रिड येाजना लायी जाएगी. सभी राज्यों को ग्रिड से बिजली दी जाएगी. हम एक देश एक ग्रिड के जरिए सभी राज्यों को सस्ती बिजली पहुंचाएंगे. इससे हर राज्य को सही दाम पर हर वक्त बिजली मिल सकेगी.
-वित्त मंत्री ने कहा कि कोऑपरेटिव फेडरलिज्म में विश्वास बढ़ा है. जीएसटी के जरिए आर्थिक अनुशासन की दिशा में काम बढ़ा. इलेक्ट्रिक गाडि़यों पर सरकार का जोर है. इलेक्ट्रिक बैट्रियों को चार्ज करने के लिए इंफ्रा बनाया जाएगा. देश में अभी 650 किेमी मेट्रो लाईन है. देश में आए बदलाव को लोग महसूस कर रहे हैं. देश में अभी 650 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन है और इसको और ज्यादा बढ़ाने के लिए योजना बनायी गयी है. 2019 में 210 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बनाने की योजना है. उन्होंने आगे कहा कि नये औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य है. छोटे और मझोले उद्योगों में रोजगार बढ़ाने पर जोर होगा. उड़ान योजना से हवाई यात्रा लोगों के लिए और सुलभ हुई है. सागरमाला से पोर्ट का विकास हुआ है और बंदरगाह आधुनिक बन रहे हैं. भारत माला योजना से नये रोड बन रहे हैं, जल मार्ग से व्यापार में सहुलियत हो रही है और नये-नये रास्ते खुल रहे हैं. सरकार ने नई मेट्रो के लिए भी मंजूरी दी हैं. मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है जिससे शहरों में लोगों को परिवहन में बेहद आसानी हो रही है.
-निर्मला सीतारमण ने कहा: पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सरकार परफॉर्मिंग गवर्नमेंट रही है. 2014 से 2019 के दौरान हमने केंद्र एवं राज्य के संबंधों को नयी ऊंचाईयां देने का काम किया.
-निर्मला सीतारमण ने कहा: मोदी जी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ेंगे. हम छठी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बने हैं. इसी साल 3 ट्रिलियन डॉलर के हम हो जाएंगे. 55 साल लगे 1 ट्रिलियन लाने में…अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसले भी हमारे फोकस में होंगे. पिछले 5 सालों में हमने दिवालिया कानून जैसे सुधार देखे हैं. इसके अलावा आम लोगों की चिंता के लिए भी योजनाएं चलाई गईं. गरीब महिलाओं की रसोई में सिलिंडर पहुंचाए गये और किसानों की चिंता हमारी सरकार ने की.
-निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम लालफीताशाही को और कम करेंगे. कारोबारी माहौल को और बेहतर करेंगे. भौतिक और सामाजिक अवसरंचना निर्माण, डिजिटल इंडिया, हरित भारत, चिकित्सा उपकरणों पर सरकार का जोर है. मेक इन इंडिया, अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसलों पर हमारा फोकस रहेगा.
-यकीन हो तो रास्ता कोई निकलता है….हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है: निर्मला सीतारमण ….वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य मजबूत देश, मजबूत नागरिक बनाना है. मोदी सरकार के काम पर जनता ने मुहर लगायी और 2019 लोकसभा चुनाव में भारी जनादेश दिया है. मोदी सरकार का जोर खाद्य सुरक्षा पर है और इस सरकार ने सिर्फ योजनाएं ही नहीं बनाई बल्कि उन पर अमल भी किया.
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि न्यू इंडिया की ओर हम बढ़ रहे हैं. रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म पर हमारा जोर है. देश की जनता ने बड़ा जनादेश दिया है. हमारी सरकार ने स्थिर भारत की कल्पना को साकार किया. हमने सशक्त देश के लिए सशक्त नागरिक के उद्देश्य से पहले कार्यकाल में काम किया.
-लोकसभा की कार्यवाही शुरू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया.
-बजट से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक चल रही है. यह बैठक संसद भवन परिसर में चल रही है, केंद्रीय कैबिनेट ने बजट 2019 को मंजूरी दे दी है. अब कुछ ही मिनटों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे पेश करेंगी.
-बजट सत्र देखने संसद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के माता-पिता पहुंचे. वह पहली बार बजट पेश कर रही हैं. निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री हैं.
-बजट 2019 की कॉपियां संसद भवन लाई जा चुकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में बजट पेश करेंगी.
-बजट की कॉपी जिसे आज आप ‘बहीखाता’ भी कह सकते हैं, लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं हैं. उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी हैं.
-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने वित्त मंत्री पहुंची हैं. 11 बजे लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा.
-निर्मला सीतारमण बजट को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर क्यों लाईं इसकी वजह मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने बतायी है. उन्होंने कहा कि यह भारतीय परंपरा है. यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है जो बजट नहीं बही खाता है.
-बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल नजर आया. सेंसेक्स 119.15 अंक चढ़कर 40,027 पर पहुंचा.
-आम तौर पर वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले ब्रिफकेस के साथ नजर आते हैं जिसमें बजट की कॉपी होती है. लेकिन इस बार आपको पारंपरिक भूरे रंग का ब्रिफकेस देखने को नहीं मिलेगा. बजट 2019 ब्रिफकेस के बजाय लाल कपड़े में यानी पोटली में बजट लिपटा नजर आया जिसे वित्त मंत्री हाथ में लिये हुए थीं.
-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की कॉपी के साथ वित्त मंत्रालय के बाहर निकलीं. उनके साथ अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एस सी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम भी नजर आये.
-निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंच चुके हैं. जानकारी के अनुसार, बजट पेश करने से पहले निर्मला पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी.
-केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर बजट पेश होने से पहले पूजा-अर्जना करते नजर आये. आपको बता दें कि अनुराग सीतारमण की बजट तैयार करनेवाली टीम में शामिल रहे.
-नौकरी, रोजगार, कृषि, कमजोर मॉनसून और बुनियादी विकास की चिंता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को यानी आज संसद में बजट पेश करेंगी. लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बनी मोदी सरकार 2.0 का ये पहला बजट है.