लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बसपा ने आज अपने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। गौतम बुद्धनगर से सतबीर नागर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। सहारनपुर से हाजी फजर्लुरहमान उम्मीदवार होंगे। बिजनौर से मलूक नागर, नगीना से गिरीश चंद, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, मेरठ से हाजी मोहम्मद याकूब, बुलंदशहर से योगेश वर्मा, अलीगढ़ से अजीत बालियान, आगरा से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह, आंवला से रूचि वीरा को टिकट दिया गया है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन कर चुनाव मैदान में हैं। सपा-बसपा के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। प्रदेश में सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अमेठी और रायबरेली से सपा-बसपा गठबंधन का कोई उम्मीदवार नहीं होगा। चौधरी अजीत सिंह की पार्टी आरएलडी पश्चिमी यूपी की मथुरा, मुजफ्फरनगर और बागपत सीट से चुनाव लड़ रही है।