पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी हुए फरार
गिरिडीह,प्रतिनिधि। संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद में मंगलवार की अहले सुबह एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। मामला जमुआ थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव की है। जहां मंगलवार की सुबह शोच के लिए जा रहे 40 वर्षीय ताजो अंसारी की हत्या टांगी से सिर पर वार कर की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुआ थाना पुलिस घटनास्थल बाराडीह गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच में जूट गई। हालांकि इस दौरान आरोपी भाई आयूब रशुल और उनके बेटे दाउद और शहबाज़ के साथ पत्नी नगीना खातून फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मृतक ताजो अंसारी अपने भाईयो और भतीजों आयूब रशुल, दाउद और शाहबाज के साथ कई सालो से जमीन विवाद का मामला चल रहा था। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह मृतक अपने पुराने घर से शौचालय जाने के लिए नए घर जाने लगा, तभी उसके भाई व भतिजे ने उसे दबोच कर अपने घर ले गए और टांगी से सिर पर वार कर दिया। इस दौरान जब आरोपियों के घर से उसके चिल्लाने की आवाज आई, तो मृतक की पत्नी गुलशन खातून और उसकी बहन भी आरोपियों के घर पहुंची, जहां पति का शव देखकर गुलशन ने हल्ला करना शुरू कर दिया। जब तक मौके पर आस पास के लोग जमा हुए तब तक आरापी भाग निकले। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जूटी हुई है।