आखिरकार वही हुआ, जिसका अंदेशा था. झरखंड में महागठबंधन टूट गया है. आरजेडी ने महागठबंधन को दरकिनार करते हुए अलग राह पकड़ ली है. पार्टी ने चतरा सीट के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. सुभाष यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
मंगलवार शाम पटना में राबड़ी देवी ने सुभाष यादव को पार्टी का सिंबल दिया. इस दौरान पार्टी महासचिव भोला यादव भी मौजूद थे. पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चा थी कि आरजेडी सुभाष यादव को चतरा से उम्मीदवार बना सकता है.
बता दें कि महागठबंधन के तहत आरजेडी को सिर्फ एक सीट, पलामू मिली थी. लेकिन पार्टी लगातार चतरा के लिए भी दावेदारी पेश कर रही थी. चतरा सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. कांग्रेस ने साफ कह दिया था कि वो चतरा सीट आरजेडी को देने वाली नहीं है. चतरा पर विवाद के चलते ही बीते रविवार को सीट शेयरिंग की घोषणा के वक्त महागठबंधन के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से आरजेडी ने दूरी बना ली थी. आरजेडी की नाराजगी के बीच ही 7-4-2-1 के सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का ऐलान किया गया था.