गिरीडीह । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर आगामी 24 जनवरी को गिरिडीह पपरवाटाँड में कर्पूरी ठाकुर चौक पर गरीबों के बीच निःशुल्क कम्बल का वितरण किया जाएगा । उक्त जानकारी राष्ट्रीय नाई महासभा गिरिडीह के जिला अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों शोषितों पीड़ितों के नेता थे और आजीवन उनके लिए लड़ते रहे । बिहार के दो दो बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अपना कपड़ा और अपना घर पर ध्यान नहीं दिया । हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास कैसे होगा ? इसके लिए काम करते रहे । श्री शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार से हमारी माँग है कि दबे कुचले लोगों के मसीहा की जीवनी आज के पीढ़ी को अवगत कराने के लिए स्कूल में जननायक कर्पूरी ठाकुर पर एक पाठ्यक्रम शामिल किया जाना जरूरी है ।
जिला महासचिव गणेश ठाकुर ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई जाएगी ।