गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को अपने पूर्ववर्ती दिवंगत मनोहर पर्रिकर के अस्थि कलश भाजपा कार्यकर्ताओं में वितरित किये। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन अस्थि कलशों को राज्य के 40 विधानसभा क्षेत्रों में ले जाया जाएगा और ये चुनावों में बड़े अंतर से भाजपा की जीत को सुनिश्चित करेंगे। दो लोकसभा सीटों उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा के साथ ही राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर भी 23 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के उनके (पर्रिकर के) सपने को पूरा करना है। चुनाव अभियानों को संबोधित करने के लिये पर्रिकर हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि उनकी राख समेटे अस्थिकलश जिन्हें प्रदेश भर में ले जाया जाएगा वो बड़े अंतर से हमें जीत दिलाएंगे और आप इसे संभव बनाएंगे। पर्रिकर (63) का 17 मार्च को निधन हो गया था।