News Agency : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील देवधर ने दावा किया है कि तेलगुदेशम पार्टी के 18 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंन दावा किया कि विधायकों के अलावा 30 एमएलसी भी हमारे संपर्क में हैं। गौरतलब है कि टीडीपी के चार राज्यसभा सांसदों ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा था। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के बाद बड़ा झटका था।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील देवधर जो कि आंध्र प्रदेश के प्रभारी भी हैं, उन्होंने दावा किया कि टीडीपी के 18 विधायक और 30 विधान परिषद के सदस्य पार्टी के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि टीडीपी प्रमुख नायडू दो साल के भीतर जेल जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि पार्टी राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका निभाएगी। बीजेपी का वर्तमान में आंध्र प्रदेश में एक भी विधायक नहीं है। अगर टीडीपी के दो तिहाई विधायक बीजेपी में शामिल होते हैं तो पार्टी आंध्र में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभर सकती है।गौरतलब है कि पार्टी के चार राज्यसभा सांसद हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे। टीडीपी के कुल 6 राज्यसभा सांसद थे, जो अब दो रह गए हैं। टीडीपी के एम रमेश, टीजी वेंटकेश, जी मोहन राव और वाईएस चौधरी पिछले महीने बीजेपी में शामिल हुए थे। जिस समय ये लोग पार्टी में शामिल हुए तब नायडू परिवार के साथ विदेश में छुट्टी मना रहे थे।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...