गोमो। रेल नगरी गोमो रेलवे मार्केट से बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक बाइक की चोरी हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोमो के खेसमी निवासी मदन प्रसाद जिनका नेस्ले कंपनी का एजेंसी है। वह अपनी बाइक पर करीब 15 हजार का सामान लोड कर मार्केट आए थे। मार्केट के सामने सड़क पर अपनी बाइक को खड़ी कर किसी दुकान में ऑर्डर लेने गए थे। वापस आकर देखा तो उनकी बाइक संख्या JH10BX – 0931 ब्लैक ग्रे कलर की होंडा सीडी 110 गायब थी। उसने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। बता दें कि गोमो में इन दिनों लगातार बाइक चोरी की घटना हो रही है। भुक्त भोगी द्वारा हरिहरपुर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है।
गोमो रेलवे मार्केट से बाईक की हुई चोरी।
