दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक बच्चा सहित बाइक चालक घायल

बालूमाथ। पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू चतरा एनएच 22 मुख्य सड़क मार्ग स्थित बरियातू बस स्टैंड के पास एक ब्रेजा वाहन के धक्के से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरियातू निवासी महादेव कुमार उम्र 8 वर्ष सड़क पार कर रहा था कि इसी दौरान ब्रेजा वाहन ने अपने चपेट में ले लिया जिससे बच्चा घायल हो गया। दूसरी घटना गोनिया छाताबर में घटी जहां पर मकईयाटाड हेमपूर निवासी रामविलास गंझू अपने बाइक में सवार होकर बालूमाथ की ओर लौट रहा था कि इसी दौरान छातावर गांव के बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों के मदद से घायल बच्चा और बाइक सवार रामविलास गंझू को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। वही स्थिति को गंभीर देखते हुए किशोर महादेव कुमार को बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।

Related posts

Leave a Comment