बेंगाबाद पुलिस ने बाइक से  छिनतई करने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

खंडोली मोड़ के पास महिला का पर्स छीन हुए थे फरार

शुभम सौरभ 

गिरिडीह,विशेष प्रतिनिधि। जिले के बेंगाबाद पुलिस ने बाइक से छिनतई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिझैया गांव के रहने वाले है। इस संबंध में बताया गया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने 22 जुलाई को बेंगाबाद गिरिडीह मार्ग पर खंडोली मोड़ के समीप एक महिला के हाथों से उसका रुपयों और मोबाईल से भरा पर्स झपट कर फरार हो गए थे। बताया गया कि महिला बाइक पर सवार थी और बाइक पर सवार दोनों बदमाशों ने अचानक उसके हाथों से पर्स छीन कर फरार हो गए थे। घटना की शिकायत पर बेंगाबाद पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में 29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को बाइक सवार दो संदिग्ध के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाईकिल सवार युवक बेंगाबाद से नवडीहा की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने बेंगाबाद पुलिस को कारवाई के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा कांड के उदभेदन हेतु पुलिस निरीक्षक बेंगाबाद के नेतृत्व मे एक टीम गठित किया गया। निर्देश मिलते ही बेंगाबाद पुलिस अलर्ट हुई और मोटरसाइकिल सवार दोनों युवको को पुलिस टीम द्वारा रोक कर पूछताछ किये जाने पर 22.07.2024 की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया तथा उनके निशानदेही पर छीने गए सामान को बरामद किया गया। उक्त घटना के आलोक में बेंगाबाद थाना कांड संख्या 102/24 दर्ज है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1. सुधाकर कुमार उम्र 19 वर्ष पिता प्रभु महतो, साकिन- बिझैया, थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह। 2. दाउद अंसारी उम्र करीब 23 वर्ष पिता ऐनुल अंसारी, साकिन-बिझैया, थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह।

बरामद सामानों की विवरणी

 ओपो ए54 मोबाईल, काला रंग का लेडिज पर्स,दो हजार दो सौ रुपया मात्र, कांड में प्रयुक्त काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल जिसका पंजियन सं- जेएच 11एक्यू -8095.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

पु नि ममता कुमारी, निरीक्षक बेंगाबाद, पु अ नि जितेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी बेंगाबाद, पु अ नि दीपक कुमार, नवडीहा ओ पी प्रभारी, पु अ नि सुरेन्द्र सिंह, बेंगाबाद थाना, पु अ नि अमित कुमार चौधरी, बेंगाबाद थाना, पु अ नि श्वेता कुमारी, बेंगाबाद थाना, थाना सशस्त्र बल आदि शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment