गोमो। आजसू पार्टी तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार एवं अंचल अधिकारी संजय कुमार सिंह को संयुक्त रूप से सांसद सीपी चौधरी को गिरिडीह से दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी गई। साथ ही कार्यकर्ताओं के द्वारा दोनों पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर मिठाई खिलाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र में हो रही समस्या जैसे पानी, बिजली,मनरेगा,जमीन आदि कई मामले पर विशेष चर्चा की गई। पदाधिकारीयों ने सभी बिंदुओं का शिकायत आवेदन पर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर सदानंद महतो, सागर बर्नवाल, रमेश जयसवाल, संतोष मंडल, मनोज रजक, धीरेंद्र राम, नरेश वर्मा ,गिरधारी महतो, मोहम्मद इकरामुल अंसारी, विनोद बरनवाल, डॉ. शंकर रवानी आदि लोग मौजूद थे।
