मधुपुर 26 नवंबर :मधुपुर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह की अगुवाई में प्रखंड में कार्यरत कर्मियों, पदाधिकारियों को संविधान दिवस का शपथ दिलाया गयाl इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का कार्य करेंl कहा कि हमारे संविधान में जो अधिकार दिया गया है उसके अनुकूल कार्य करने का प्रयास करेंl व्यक्ति की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने का कार्य करेंl सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय पर अभिव्यक्ति विश्वा धर्म और स्वतंत्रता प्रतिष्ठा आदि का ध्यान रखें और अपना कार्य संविधान के नियम कानून के अनुसार ही करने का पहल करें और इसके लिए लोगों को प्रेरित करेंl कहां की हमें दृढ़ संकल्प होकर इस संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया थाl इसका पालन करेंl साथ ही उन्होंने संविधान दिवस के अवसर पर आपसी मेल और भाईचारा के साथ काम करने का आह्वान भी कियाl मौके पर अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने कहा संविधान दिवस से सिर्फ संवत्र भारत का नागरिक होने का एहसास दिलाता है बल्कि हमें हमारे मौलिक अधिकार के प्रति जागरूक भी करता है साथ ही नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का याद दिलाता है हमें आज के दिन शपथ लेना होगा कि जो भी कार्य करेंगे संविधान के अनुकूल करेंगे। मौके पर प्रखंड कर्मियों प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गोतम कुमार, प्रखंड प्रखंड परियोजना पदाधिकारी सुभाष कुमार, समन्वयक आवास मनीष कुमार, समन्वयक विशाल कुमार शरण ,कुमार स्थापना सहायक राजेंद्र यादव, सहायक फरीद अंसारी ,प्रधान सहायक मुस्तफा अंसारी, सभी पंचायत सचिव रोजगार सेवक उपस्थित थे!
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...