अधिवक्ता सोमनाथ को जल्द से जल्द क्वार्टर उपलब्ध कराए बीसीसीएल, नही तो होगा आंदोलन- हलधर महतो

अधिवक्ता सोमनाथ को जल्द से जल्द क्वार्टर उपलब्ध कराए बीसीसीएल, नही तो होगा आंदोलन- हलधर महतो* *कतरास:* भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह बीसीकेयू केंद्रीय उपाध्यक्ष हलधर महतो ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ चटर्जी के घर को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा डोजरिंग किया गया। सिजुआ एरिया 5 के महाप्रबंधक (जीएम) का कहना है कि ऊपरी आदेश के अनुसार अवैध कब्जा धारी का डोज रिंग किया गया। बीसीसीएल सीएमडी से मेरा सवाल है कि बीसीसीएल के बंगलो एवं क्वार्टर में माफिया द्वारा हजारों क्वार्टर कब्जा किया हुआ है । भुली से लेकर प्रत्येक एरिया में हजारों की संख्या में अवैध कब्जा है। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी बीसीसीएल प्रबंधन माफिया एवं दबंग व्यक्तियों के खिलाफ आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं किए हैं। मगर एक सामाजिक कार्यकर्ता के ऊपर जिस तरह से उतपीड़न किया गया उनको सड़क पर ला दिया गया उसका मैं विरोध करता हूं। कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन से अपील करता हूं कि उनको रहने के लिए जल्द से जल्द क्वार्टर उपलब्ध कराया जाए एवं बीसीसीएल प्रबंधन बताएं कि बीसीसीएल के अवैध कितने क्वार्टर एवं बगलो पर कब्जा है और कितने पर कार्रवाई किए हैं। नहीं तो बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाई जाएगी।

Related posts

Leave a Comment