गोमो। राष्ट्रीय बैंकिंग समूह के महाप्रबंधक मनोज कुमार एवं एसएलबीसी उप महाप्रबंधक सुबोध कुमार द्वारा उप आंचलिक प्रबन्धक , अग्रणी जिला प्रबन्धक , स्टार कृषि विकास केंद्र, कृषि वित्त विभाग के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की गई । उक्त बैठक के निर्देशानुसार उप आंचलिक प्रबन्धक द्वारा डीपीएम रीता सिंह , डीएम वित्तीय समावेशन मोबाशीर कमाल धनबाद ज़िला एवं सभी प्रखंड के बीपीएम जेएसएलपीएस को बैठक के लिए आंचलिक कार्यालय धनबाद में 23 फरवरी को आमंत्रित किया गया ।
आंचलिक प्रबन्धक श्री समीर कुमार चट्टपाध्याय के द्वारा सभी का सम्बोधन किया गया एवं अपने सम्बोधन में यह बताया कि बैंक ऑफ़ इंडिया स्वयं सहायता समूह ग्रूप की महिलाओं को स्टार सखी स्कीम के अंतर्गत ऋण प्रदान करती है । आंचलिक प्रबन्धक महोदय द्वारा 14 मार्च 2023 को स्टार सखी योजना के अंतर्गत मेगा ऋण वितरण दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें उन्होने 2500 सदस्यों को इस योजना के अंतर्गत ऋण देने का लक्ष्य रखा हैं ।
सभा में उपस्थित आये हुए विशेष अतिथि के रूप में डीपीएम जेएसएलपीएस श्रीमती रीता सिंह उपस्थित थे। जिनका व्यक्तव्य था की स्वयं सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज को शाखाओं में अधिकतम संख्या में खोला जाए जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले और मज़बूती से अपना काम सुचारु रूप से कर सके। उप आंचलिक प्रबंधक कृष्ण जीवन सिंह ने कुछ बीपीएम द्वारा ज़ाहिर समस्याओं का संबंधित शाखा प्रबंधक से तुरंत बात कर त्वरित समाधान करवाया और कहा कि कोई भी शाखा से समस्या हो तो आंचलिक कार्यालय को समाधान के लिए शीघ्र सूचित करें।
इस त्वरित समाधान से उपस्थित बीपीएम समूह के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई। पुनः भरोसा दिलाया गया कि बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार सखी स्कीम एवं स्वयं सहायता समूह के समस्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अग्रणी ज़िला प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा , स्टार कृषि विकास केंद्र से मृगेंद्र कुमार आंचलिक कार्यालय से कृषि वित्त विभाग से अनुज कुमार , वित्तीय समावेशन से शिवनंदन प्रसाद , सुब्रतों बनर्जी एवं धनबाद जिला के बीपीएम सदस्य उपस्थित थे।