बैंक ऑफ़ इंडिया धनबाद आंचलिक कार्यालय ने हिंदू मिशन अनाथालय, हीरापुर में दान दिया।

गोमो। बैंक ऑफ़ इंडिया आंचलिक कार्यालय की ओर से हिन्दी मिशन अनाथालय, हीरापुर में 5 बुक शेल्फ दान किया गया। मौक़े पर बैंक ऑफ़ इंडिया, धनबाद अंचल के आंचलिक प्रबंधक, समीर कुमार चट्टोपाध्या, अप आंचलिक प्रबंधक, कृष्ण जीवन सिंह, मुख्य प्रबंधक , आर. के. प्रभात एवं विपणन प्रबंधक, राहुल प्रसाद मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment