अजहर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी दलों के खोले कई पोल, कहे षड्यंत्र के तहत मेरे और मेरे परिवार के ऊपर किया गया मामला दर्ज

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़:पाकुड़ जिले के मलीपाड़ा स्थित आवास पर समाजसेवी सह युवा प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमीशन खोरी से लेकर झूठे मुकदमे में फसाने षडयंत्र रचने तक खोलें विपक्षी दलों के पोल अजहर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई ऐसी बातें कहीं जिन्हें सुनकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन रह गया है, उन्होंने कहा राजनीतिक संरक्षण में एक विशेष व्यक्ति के इशारे पर शिकायतकर्ता पृथ्वीनगर मुखिया के पति सलीम शेख ने पाकुड़ नगर थाना में कांड दर्ज कराते हुए मेरे ऊपर मेरे पिता अली अकबर और छोटे भाई मजहर इस्लाम के खिलाफ मारपीट गाली गलौज और जान से मारने के नियत से लोहे के रोड से पीटने और सोने का चेन छीन लेने के आरोप में तीनों पर कांड संख्या 231/23 दर्ज कराया है जो कि यह फर्जी है जिस वक्त मामला दर्ज की गई है उस वक्त हम लोग पश्चिम बंगाल धुलियान में मेरे करीबी रिश्तेदार के मौत की खबर सुनकर धुलियान मिट्टी देने गए हुए थे, इसी बीच षड्यंत्र रच डराने की मानसिकता से झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्होंने साफ कहा है इन झूठी मुकदमा और षड्यंत्र से मैं डरने वाला नहीं हूँ पूर्व मंत्री वर्तमान मुखिया के पति और बड़े पदवी वाले नेता के पोल खोलकर उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी बोरिंग में घोटाला भूमि संरक्षण विभाग के तालाब निर्माण और जिर्णोद्धार योजनाओं में अनियमितता और कमीशन खोरी का माल किस नेता के घर बड़े पैमाने पर पहुंचा है यह भी पैसा बड़ी मात्रा में बरहमपुर के किसी बड़े शख्सियत के पास अभी भी मौजूद रहने की खुलासा किया साथ-साथ नियमों को दरकिनार करते हुए रैयत के जमीन पर कब्रिस्तान की घेराबंदी का मामला भी उठाया कहां सारे भ्रष्टाचार का एक फाइल बनाकर पार्टी सुप्रीम सुदेश महतो, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री के समक्ष रखूँगा और सारी योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दम लूंगा उन्होंने आगे भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए कहा पाकुड़ जिले में बाईपास सड़क का हाल बेहाल माल पहाड़ी हमरूल सड़क का हाल बेहाल इसके मास्टरमाइंड कोई इफ्तेखार है जिसकी सारी काली चिट्ठा खोल कर पाकुड़ विधानसभा को कमीशन खोर परिवारवाद की राजनीति और चोर नेताओं से मुक्त करके रहूंगा..

Related posts

Leave a Comment