गोमो। आयुष फाउंडेशन धनबाद ने सी सी डब्ल्यू ओ मिडिल स्कूल कोल वाशरी में कराया सैंड पेंटिंग का वर्कशॉप।
अंबेडकर जी ने अपने 65 साल की कम समय में बहुत बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया।
जैसे – लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से *डॉक्टर ऑल साइंस* नामक एक दुर्लभ डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने वाले भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के पहले और एक मात्र व्यक्ति बने। साथ ही साथ उन्होंने
आज़ाद भारत के पहले कानून मंत्री के पद को भी संभाला, भारत के झंडे पर अशोक चक्र लगवाने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर ही थे। इन्होंने अर्थशास्त्र में phd विदेश जाकर की थी , अंबेडकर जी ने समता, समानता, बंधुता और मानवता आधारित भारतीय संविधान को 02 वर्ष 11 महीने और 17 दिन के कठिन परिश्रम से तैयार कर 26 नवंबर 1949 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को सौंप कर देश के समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और व्यक्ति की गरिमा की जीवन पद्धति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत किया।
डॉ भीमराव आंबेडकर जी की पोर्ट्रेट को सैंड पेंटिंग्स द्वारा बनाना सिखलाया गया। जिसमें 80 बच्चों सहित सभी शिक्षक ने इस वर्कशॉप मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे कुछ नया सिख काफी उत्साहित थे। आयुष फाउंडेशन धनबाद नित स्कूलों में बच्चों को कुछ नया सीखने में प्रयत्नशील रहती है।स्कूल की प्रिंसिपल ने आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने की गुज़ारिश की। मौके पर मौजूद सचिव अर्पिता अग्रवाल , उपसचिव कुमार प्रशांत ,आर्टिस्ट गणेश शर्मा , श्रीमती नीतू तिवारी, राहुल कुमार, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूजा प्रियदर्शिनी और सह स्कूल की शिक्षिका श्रीमती संध्या रानी , श्रीमती लता जी, श्रीमती शंकुतला जी , श्रीमती उषा जी आदि उपस्थित थीं।