ग्रामीण इलाकों में डीएम का अपना ही रौब होता है पर साइकिल पर सवार इस शख्स को देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ये जनाब मोतिहारी के DM हैं। ये साइकिल से घूम-घूमकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। मोतिहारी जिले के डीएम रमन कुमार ने मंगलवार को पताही और फेनहारा प्रखंड के दर्जनभर गांवों का साइकिल से दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की। डीएम ने स्कूलों में जाकर भी बच्चों को जागरूक किया, ताकि वे अपने माता-पिता को वोट देने के लिए तैयार कर सके।अधिकारियों ने ग्रामीणों से मांगकर साइकिल की व्यवस्था कीडीएम मंगलवार सुबह मोतिहारी से निकलकर पताही पहुंचे। इस दौरान जीवधारा में बने चेकपोस्ट पर रुके।
डीएम यहां से निकलकर सुबह 11 बजे नक्सल प्रभावित पताही के बोकानेकला गांव पहुंचे, जहां स्थानीय अधिकारियों से साइकिल मांगी। अधिकारियों ने ग्रामीणों से मांगकर साइकिल की व्यवस्था की। डीएम यहां से निकलकर बोकानेकला हाईस्कूल और मिडिल स्कूल गए, जहां छात्रों को वोट के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद डीएम साइकिल से बोकानेकला पंचायत के मिश्री टोला गए।