रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव , झारखंड के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे जी, सह प्रभारी उमंग सिंगार कल 29 जनवरी को 12.50 बजे तीन दिवसीय प्रवास के दौरान रांची पहुंचेंगे। उसके उपरांत 3ः00 बजे मोराबादी स्थित संगम गार्डेन में नवनियुक्त प्रभारी और सह प्रभारी के स्वागत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित सभी माननीय विधायक, मंत्रीगण, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, अग्रणी मोर्चा संगठन के प्रभारी पार्टी प्रवक्तागण जागरण अभियान के संयोजक एवं पर्यवेक्षक सदस्यता अभियान के प्रभारी जिला प्रभारी के साथ संगठनात्मक विषयों एवं कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। उसके उपरांत जल संसाधन गेस्ट हाउस एजी मोड डोरंडा रांची में संध्या 5ः00 बजे विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को 10ः00 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सभी जिला अध्यक्षों एवं जिले के सांसद विधायक पूर्व सांसद कार्यकारी अध्यक्ष, अग्रणी मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्षगण जन जागरण अभियान के जिला पर्यवेक्षक, सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी के साथ साथ बैठक करेंगे। अप. 2ः00 बजे अलग-अलग जिला से आए हुए लोगों के साथ मिलकर संगठन की गतिविधि पर जानकारी लेंगे उसके उपरांत 31 जनवरी को पूर्वाहन 10ः30 बजे राजकीय अतिथिशाला मोरहाबादी में झारखंड प्रदेश से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं अग्रणी मोर्चा संगठनों के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों, प्रभारियों और वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ बैठक करेंगे।