झाड़फूंक के नाम पर तीन आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास,मामला दर्ज

पोडै़याहाट

प्रखंड क्षेत्र के देवदांड थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आदिवासी गांव के एक आदिवासी परिवार के एक सास व दो पुतोहु के साथ विशेष समुदाय के व्यक्ति के द्वारा झाड़फूंक के नाम पर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि इन दिनों झारखंड में विशेष समुदाय के कुछ तथाकथित व्यक्तियों के द्वारा आदिवासी समुदाय के युवतियों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास एवं दुष्कर्म करने का मामला बराबर देखने व सुनने को मिल रहा है, जिसका जीता जागता और प्रामाणिक मामला देवदांड थाना क्षेत्र के एक गांव का है,जहां आदिवासी महिला के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोपरी कजरा चरकाटोला निवासी 55 वर्षीय कुदूस अंसारी ने घृणित घटना को अंजाम देकर लोगों को शर्मसार कर दिया है। हालांकि पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवारों ने थाना में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है। जानकारी के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है जिसको लेकर पीड़ित आदिवासी परिवारों में नाराजगी जताई है। वहीं बुधवार को घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष के शिष्ठ मंडली के साथ पीड़ित परिवार के साथ घर पहुंचे और पीड़िता की आपबीती से रूबरू हुए। आदिवासी महिलाओं के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए सुशील टुडू ने कहा की झारखंड प्रदेश में हेमंत सरकार आदिवासी भाई बहन के हित की सरकार नहीं है जिसको लेकर झारखंड प्रदेश में इस तरह की बर्बरतापूर्ण घटना घटित हो रही है। उन्होंने कहा कि ये सरकार आदिवासी बहन बेटियों को सुरक्षित रखने के जगह विशेष समुदाय के लोगों को संरक्षण देने की काम कर रही है लेकिन भाजपा झारखंड राज्य अलग होने के बाद से ही हमेशा आदिवासियों की बहन बेटियों के हित में संरक्षण देने का काम किया है और करते रहेंगे। वहीं एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य चुंडा मरांडी ने कहा की झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार पूरी तरह फेल है। वर्तमान सरकार आदिवासियों के लिए काम नहीं कर रही है विशेष समुदाय के संरक्षण में अपना कार्य सौंपे हुए हैं जिसको लेकर झारखंड में आदिवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि जिला प्रशासन मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अविलंब सलाखों के पीछे भेजे नहीं तो हम आदिवासी समाज ऐसे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डब्लू भगत ने पीड़ित परिवार को उचित न्याय का आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा बहन बेटियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी, पूरे मामले को भाजपा के संगठन तक पहुंचाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की काम करेगी। उन्होंने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि थाना में आवेदन देने के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद मामला दर्ज नहीं होना बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि प्रशासन विशेष व्यक्ति के दवाब पर काम कर रही है ते पुलिस के रवैए से समझा से परे है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इधर पूरे मामले पर थाना प्रभारी रोहित कुमार यादव ने बताया कि थाना में आवेदन दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जारी है। पीड़िता की मेडिकल कराई गई है।164 की बयान के बाद अग्रिम कार्रवाई के साथ आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Related posts

Leave a Comment