पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी में आम्रेश्वर धाम मंदिर में मत्था टेककर चुनाव प्रचार का आगाज किया. इस दौरान उनके साथ पत्नी मीरा मुंडा भी मौजूद थीं. दोनों ने एक साथ मंदिर में पूजा- अर्जना कर मां का आशीर्वाद लिया. मीरा ने माता के चरणों में चुनरी भी चढ़ाई.
मंदिर से अर्जुन मुंडा अनिगड़ा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने खूंटी के आठ बार सांसद रहे कड़िया मुंडा के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनसे चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की. अर्जुन मुंडा ने कहा कि कड़िया मुंडा के आदर्शों और उनकी छवि को खूंटी लोकसभा क्षेत्र में बरक़रार रखेंगे. वहीं कड़िया मुंडा ने कहा कि टिकट मिलते ही अर्जुन को आशीर्वाद दे दिया था. लेकिन चुनाव जीतने के लिए कार्यकताओं को एकसाथ सामने आना होगा. इस बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.
बाद में मुंडा ने जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. खूंटी के ऊपर चौक पर पद यात्रा कर लोगों से मिले. बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के आवास पर चुनाव कोर कमेटी की बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की.
बता दें कि इस बार बीजेपी ने कड़िया मुंडा का टिकट काटकर अर्जुन मुंडा को खूंटी से प्रत्याशी बनाया है. कड़िया मुंडा खूंटी से आठ बार सांसद रहे. हाल में उन्हें पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया. टिकट कटने पर करिया मुंडा ने कहा कि वे खेती से राजनीति में गये थे. अब वे राजनीति से फिर खेती की ओर लौटेंगे. सरल स्वभाव के कारण कड़िया मुंडा को क्षेत्र की जनता काफी पसंद करती है.