अज्ञात व्यक्ति ने लोहबंधा के एक नाबालिक लड़की को  चाकू से प्रहार कर किया जख्मी

 रात्री में नींद से सोइ हुई सात वर्षीय बच्ची को आंख के पास चाकू से गोद आंख निकालने का किया प्रयास

 इस घटनाक्रम के बाद से लोहबंधा गांव के  सभी ग्रामीण हैं भयभीत

 संवाददाता:-  लालू कुमार यादव  

हुसैनाबाद,पलामू:-प्रखंड क्षेत्र के महुडंड पंचायत अंतर्गत लोहबंधा गांव में सोमवार की रात्री नींद में सोई हुई सात वर्षीय एक नाबालिक लड़की पिंकी कुमारी पिता प्रमोद भुइयां को अज्ञात व्यक्ति ने आंख के पास चाकू से प्रहार कर आंख निकालने की प्रयास किया है।अज्ञात व्यक्ति के चाकू प्रहार करने वक्त नवालिक लड़की समेत घर के सभी परिवार सोमवार की रात्री नींद में घर के बाहर द्वार पर सोए हुए थे।चाकू प्रहार करने पर नाबालिक लड़की ने तेज आवाज में चिल्ला उठी तब घर के उक्त बच्ची की मां को नींद से आंखें खुलने पर काले रंग में एक अज्ञात व्यक्ति को  लुढ़कर भागते हुए देखे जाने की बात कही है।घटना के बाद मंगलवार की सुबह बच्ची की मां ने पांडू के चिकित्सक के पास इलाज को लेकर गई। इलाज करने के दौरान चिकत्सक के द्वारा चार टांके लगाए गए हैं।विदित हो कि इस घटना के बाद से लोहबंधा, नासोजमालपुर, नइया सलैयाटीकर,केमो,प्रतापपुर आदि गांव के ग्रामीण रात्री में भयभीत होकर सो रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment