रांची : झारखंड सरकार ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतते हुए एडवाइजरी जारी की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी* ने कहा है कि सरकार किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।डॉ. अंसारी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जनता को आश्वस्त किया कि फिलहाल HMPV संक्रमण को लेकर कोई गंभीर चिंता की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि इस वायरस से तत्काल कोई बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन राज्य सरकार ने हर संभावित चुनौती से निपटने के लिए पहले से ही पर्याप्त तैयारी कर रखी है।*HMPV से संबंधित 14 महत्वपूर्ण अपडेट :*1. HMPV एक श्वसन संक्रमण है जो मुख्य रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को प्रभावित करता है।2. इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत के रूप में देखे जा सकते हैं।3. वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है।4. बचाव के लिए नियमित हाथ धोना और मास्क पहनना अनिवार्य बताया गया है।5. राज्य के सभी जिला अस्पतालों में विशेष वार्ड स्थापित किए गए हैं।6. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच और उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।7. HMPV से बचाव के लिए वैक्सीन फिलहाल उपलब्ध नहीं है।8. डॉक्टरों को संदिग्ध मामलों की रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।9. जनता से अपील की गई है कि वे घबराने की बजाय जागरूकता अपनाएं।10. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।11. किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।12. राज्य सरकार हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी ताकि जनता को समय पर जानकारी और सहायता मिल सके।13. मीडिया से अफवाह फैलाने से बचने और सटीक जानकारी प्रसारित करने की अपील की गई है।14. सरकारी स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “सरकार पूरी तरह सतर्क है और जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया गया है ताकि किसी भी स्थिति का सामना किया जा सके।”झारखंड सरकार ने जनता से अपील की है कि वे वायरस से संबंधित किसी भी लक्षण के प्रति सतर्क रहें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।
Related posts
-
टोटो रिक्शा के टक्कर से आठ वर्षीय बच्चा हुआ घायल, हायर सेंटर रेफर
वसीम आलम साहिबगंज : जिले के मदनशाही व निरापाड़ा के बीच सड़क दुर्घटना में आठ वर्षीय... -
पलामू के चैनपुर हत्या मामले में मुख्य आरोपी निशि पांडेय और साथी गिरफ्तार, पतरातू में एआईटी टीम की छापेमारी
पलामू।- पलामू जिले के चैनपुर में हुए हत्या कांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की... -
चलती बाइक में लगी आग, सवार ने किसी तरह बचाई अपनी जान
रिपोर्ट- प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद। जिले के रफीगंज प्रखंड में चलती बाइक में अचानक भीषण आग...