देव में मिलावटी खाद का हुआ पर्दाफास : बासुदेव यादव

खाद की बोरी से मिला कंकर, पत्थर और बालू

देव कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी नें कहा खाद का प्रयोगशाला में जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी

रिपोर्ट-  प्रमोद कुमार सिंह 

 औरंगाबाद :-  जिले के देव प्रखंड   में करमरडीह के कुछ किसान हिमांशु सीमेंट स्टोर से लगभग 100 बोरा से अधिक कृषक लोग इंडो रामा के डीएपी 1428  बोरी किम्मत 1450 रूपये देकर ख़रीदे l किसान जब खाद का प्रयोग अपनें खेतोँ में करने लगे तो उस वक्त कुछ खाद छिटने के क्रम में देखा गया की खाद में कंकर पत्थर और बालू मिश्रित है l इस मिलावटी का पर्दाफास करने हेतू आज सभी किसान भाई लोग हिमांशु सीमेंट भंडार में खाद का सील बोरी लेकर आये l दुकान के मालिक संजय पांडेय, साथ में ब्लॉक् के कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी और कोऑर्डिनेटर मोहन राम के समक्ष खाद की बोरी खोली गयी और चापाकल के पानी से धोने पर सारा कालाबाजारी साफ कंकर, पत्थर और बालू के रूप में सामने आ गया l ठगे जानें वाले में किसान बिजय यादव, बासुदेव यादव, पुकार यादव, राजेश यादव, संजय यादव, विक्रम कुमार, कृष्णा यादव, बिनोद यादव, अरूंजय यादव, सुदर्शन यादव, हरपु यादव, परथू यादव, रामकेवल यादव, कारू यादव, रंजीत यादव, सत्येंद्र यादव, भगवान यादव, सत्यनारायण यादव, मुखदेव यादव उपस्थित थे lराष्ट्रीय किसान मजदूर विकास मंच के सचिव राजेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजदेव पाल, उपाध्यक्ष बासुदेव यादव, भूपेश यादव, उपेंद्र यादव नें कृषि पदाधिकारी से  कहा कि हिमांशु सीमेंट स्टोर में यह खाद बेचना अवैध है चुंकि इनके पास दुकान के नाम से खाद बेचने का लाइससेंस नहीं है बल्कि लवली खाद भंडार के नाम से है जो कि गंतव्य स्थल से बहुत दूर में दुकान अवस्थित है l किसान नेताओं नें मांग किया कि  इनका दुकान सील किया जाए l इस तरह का कालाबाजारी में यह जिला भर में सेकड़ो दुकान खोलकर धड़ले से चला रहें हैं, जो किसान के हित में नहीं है l

Related posts

Leave a Comment