आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन की पैनी नजर

आलोक कौशिक,

लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालन करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। नामांकन से पहले व बाद में सभा से लेकर चुनाव प्रचार तक प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन की पैनी नजर है। खासकर नामांकन के दौरान प्रत्याशियों पर खास नजर बनाये रखने के लिए अज्ञात लेकिन कारगर गवाह पहले से ही शहर के कई स्थानों पर तैनात है। जिला प्रशासन की ओर से अबतक पार्टी के तीन नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है।

केस नंबर-1

14 मार्च को विधान पार्षद सह भाजपा नेता रजनीश कुमार के खिलाफ सदर बीडीओ ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। इसमें शहर के सुभाष चौक के समीप रजनीश कुमार का होर्डिंग टंगा पाया गया था। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला बताया गया। बाद में प्रशासन की ओर से होर्डिंग को हटा दी गयी।

केस नंबर-2

14 मार्च को ही साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में भाजपा का बैनर पोस्टर लगे रहने के आरोप में सीओ ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करायी। बलिया एसडीओ द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बैनर पोस्टर पाया गया था।

केस नंबर-3

15 मार्च को बलिया सीओ ने भाकपा माले के जिला सचिव पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी। आरोप था कि बिजली के खंभे पर पार्टी का झंडा लगा हुआ था।
इसके अलावा 13 मार्च को डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतारपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो लाख सात हजार रुपये जब्त की थी। जबकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एक मुश्त 50 हजार रुपये अधिक राशि लेकर जाना चुनाव आयोग की ओर से मना था। 

Related posts

Leave a Comment