हजारीबाग। हजारीबाग शहर के पगमिल स्थित मुंद्रिका निवास में जीबी आदित्योदय सेवा संस्थान की ओर से समानता विकास विचार मंच विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राहुल कुमार पासवान एवं मंच संचालन शगुन हनी , माधवी राज एवं पत्रकार लखन कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में संस्था के अध्यक्ष राहुल पासवान ने कहा कि अनुसूचित जाति के 22 बिखरे जातियां एक मंच पर आकर विकास के पथ पर अग्रसर आगे बढ़े। जिला के विभिन्न प्रखंड के गांव कस्बे से आए वक्ताओं ने संस्थान को आगे बढ़ाने की बात कही ।संस्थापक राकेश रंजन ने जीवी आदित्योदय सेवा संस्थान का उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।वहीं सचिव सुबोध कुमार पासवान ने समानता की बात कही।
कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार योगेश ने अतिथियों को मोमेंटो प्रदान की ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक सम्राट उपस्थित थे। संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्श्वेता सिंह एवं अभिषेक पराशर की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधन करने वालों में डॉक्टर बालेश्वर राम, राजेश्वर कुमार, चंद्रशेखर आजाद ,प्रकाश पासवान, बादशाह पासवान, रंजीत राम, विशाल वाल्मीकि ,रेवाली पासवान, बैजू गहलोत , भिखू पासवान, कुंदन पासवान दीपक पासवान,रोहित राम , कृष्णा उर्फ कन्हैया, शशि भूषण प्रसाद, मुकेश पासवान ,महेंद्र राम बिहारी, पंचम पासवान, रेवाली पासवान ने संबोधित किया एवं धन्यवाद ज्ञापन ज्ञान सागर ने की।