गणेश झा
पाकुड़/लाखों की राशि गबन मामले के नामजद आरोपी लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड कार्यालय के बहुचर्चित तत्कालीन कनीय अभियंता रवि कुमार को हिरणपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कांड संख्या 4/20 में आशीष कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर धोवाडांगा निवासी विकास कुमार साहा आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। जिसमे विकास साहा ने उल्लेख किया था, की विभिन्न योजनाओं को लेकर मेरे द्वारा 10.3.2019 से 29.6.2019 तक कुल 59,58,906 रुपये की निर्माण सामग्रियों की आपूर्ति की गई। इसको लेकर उक्त योजनाओ में किये गए निर्माण सामग्रियों के आपूर्ति के विरुद्ध भौचर सम्बन्धित आइटीडीए कार्यालय पाकुड़ में जमा किया गया था। निर्माण कार्य में किये गए सामग्रियों के बावत राशि की भुगतान न मिलने को लेकर मैंने अधिवक्ता लिपिक के माध्यम से सूचना अधिकार के तहत आइटीडीए कार्यालय से जानकारी मांगी। जिसमें मुझे जानकारी मिली कि सम्बन्धित योजनाओ के कनीय अभियंता सह विभागीय अभिकर्ता रवि कुमार के द्वारा मेरे द्वारा जमा किये गए बिल भौचर का जालसाजी कर डुप्लीकेट प्रति बनाकर राशि का भुगतान विभाग से प्राप्त कर लिया। इस बावत थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि दर्ज मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत जेल भेज दिया गया है।