देवघर संवादाताजसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी जेरुआड़ीह मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक और पिकअप वैन में हुई जोरदार टक्कर, बाइक सवार भगवान पुर के रहने वाला पवन कुमार अपने जीजा के साथ देवघर जा रहा था। अचानक तेज रफ्तार से या रही फॉरविलर ने मारी टक्कर बाइक सवार पवन कुमार और उसके जीजा सुरेंद्र यादव की दूर झाड़ी में जाकर गिरा और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।
