पाकुड़/पाकुड़िया में आज करीब 4:45 बजे सुबह पाकुड़िया थाना अंतर्गत पाकुड़िया दुमका मुख्य सड़क पर श्यामसुन्दरपुर बागजोबड़ा के बीच गिट्टी नदी हुई ट्रक आमने -सामने काफी जोरदार टक्कर हुई। जिसमें गिट्टी लादा ट्रक के ड्राइवर पाकुड़िया सामुदायिक चिकित्सालय पाकुड़िया में प्राथमिकी उपचार के बाद दोनों ड्राइवर को रामपुरहाट रेफर कर दिया गया। एक गाड़ी के ड्राइवर पेट में गम्भीर चोट लगी है, और दूसरे गाड़ी ड्राइवर गाड़ी में काफी देर तक फँसे हुए थे जिसे गाड़ी से निकलने के बाद देखा गया कि उनके दायें पैर टूटा हुआ है।
