ग्रामीण क्षेत्रों में झंडोत्तोलन करेगी अभाविप, शहीद जवानो के परिजन व भूतपूर्व सैनिक ध्वजारोहण करेंगे

ग्रामीण क्षेत्रों में झंडोत्तोलन करेगी अभाविप, शहीद जवानो के परिजन व भूतपूर्व सैनिक ध्वजारोहण करेंगे

 

पाकुड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ जिला की बैठक योग भवन में हुई बैठक में एक गांव एक तिरंगा सदस्यता अभियान वृक्ष मित्र व अन्य कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रवासी के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री राजीव रंजन मिश्रा जी उपस्थित रहे। प्रदेश संगठन मंत्री राजीव रंजन जी तथा विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा जी, कला मंच की सह संयोजक दिशा बजाज जी, विभाग संयोजक अमित शाह जी एवं जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय जी के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रवासी परिचय जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय ने कराया।प्रदेश संगठन मंत्री राजीव रंजन जी ने कहा कि अभाविप एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक गांव जहां झंडा नहीं फहराया गया हो वहां के भूतपूर्व सैनिक , शहीद सैनिकों के परिजनों के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम , भारत माता की आरती जैसे कार्यक्रम होंगे। सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता से पूर्व कार्यशाला के जरिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिले भर में लगभग 7000 कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद से जोड़ा जाएगा।

 

विभाग संयोजक अमित साहा जी ने कहा कि हर गांव तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में हर कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है सदस्यता अभियान के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के विचारों से विद्यार्थी को जोड़ने का काम भी परिषद करेगी।

 

विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा जी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर परिषद कॉलेज कैंपस से अलग ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा अभियान चलाएंगी। इस निमित्त पाकुड़ जिला से *विकास दास जी* की अभियान प्रभारी के रूप में घोषणा की गई। सदस्यता अभियान के निमित्त पाकुड़ जिला का प्रभारी *गुंजन तिवारी जी , सह प्रभारी सुमित पांडे एवं मधुमिता घोष जी* को बनाया गया। धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय जी ने किया।

 

मौके पर हिरणपुर नगर इकाई के नगर मंत्री अमन ठाकुर जी, पाकुड़ नगर इकाई के नगर मंत्री सुमित पांडे जी, नगर सह मंत्री सत्यम भगत जी, नगर कार्यालय मंत्री प्रदीप मिश्रा जी, साहिबगंज जिला केंद्र के नगर मंत्री दीपांशु जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल भगत जी , सोशल मीडिया संयोजक सोनू जी, सह संयोजक महानंद साहा जी व अन्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment