साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना निवासी मोहम्मद शमशाद के 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सागर मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद परिजन आनन फानन में उसे लेकर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचे। उधर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने फौरन इलाज शुरू किया। वही मामले को लेकर घायल युवक के परिजनों ने बताया कि वो कर्मटोला रेलवे स्टेशन पर अपने एक परिचित को छोड़कर वापस अपने घर छोटी कोदरजन्ना लौट रहा था जहां कलुआ पुल के पास बाईक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया। उधर सड़क दुर्घटना में घायल युवक के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटे आई है जिसका सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
सड़क दुर्घटना में छोटी कोदरजन्ना निवासी युवक हुआ घायल
