युवक से पूछताछ कर रही मिर्जाचौकी पुलिस
साहिबगंज: मंडरो मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के तेतरिया पंचायत अंतर्गत बांसकोडीह गांव में बिहार भागलपुर जिला के नाथनगर का रहने वाला राज कुमार राय नामक एक युवक मंगलवार को गांव में घूम घूम कर कपड़ा बेचने पहुंचा था। कपड़ा बेचकर गांव से वापस मिर्जाचौकी की ओर ऑटो से लौट रहा था उसी के दौरान बांसकोडीह गांव का कुछ ग्रामीणों ने युवक को भगैया बाजार के पास पकड़ लिया और आरोप लगाने लगा कि कपड़ा बेचने के दौरान किसी व्यक्ति का गांव से मोबाइल चुराकर भाग रहा है। उसी आरोप में ग्रामीणों ने पड़कर जमकर धुनाई किया। वही देखने के लिए सैकड़ो ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गया। हालांकि बांसकोडीह गांव के ग्रामीणों ने कपड़ा बेचने वाले युवक को भगैया बाजार से अपने साथ पड़कर गांव ले गया जिसकी सूचना मिर्जाचौकी पुलिस को हुई सूचना के आधार पर पुलिस गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों के द्वारा युवक को एक पेड़ के खंभे में बंधक बनाकर ग्रामीण स्तर पर पंचायती का तैयारी किया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर जिस युवक का मोबाइल चोरी हुआ था उससे थाना में लिखित आवेदन देने को कहा परंतु पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन देने को तैयार नहीं हुआ। उसके बाद आरोपी युवक को पुलिस अपने साथ पकड़कर मिर्जाचौकी थाना ले गई खबर लिखे जाने तक देर शाम पुलिस पूछताछ कर रही थी।