प्रिंस मिश्रा
बरहरवा – बरहरवा थाना अंतर्गत हाई स्कूल के समीप एस.बी ऑटो पार्ट्स मोटरसाइकिल के दुकान में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया। मिली जानकारी के अनुसार किशन रवानी,उम्र-20 वर्ष,पिता-अजीत रमानी कहारपाड़ा के रहने वाला बताया गया।वहीं एस.बी. ऑटो पार्ट्स मोटरसाइकिल के दुकान मालिक उमाशंकर गुप्ता जो कि मालिन के रहने वाला ने बताया कि अमृत अजीत रवानी पिछले 10 महीने से मेरे दुकान में मिस्त्री के रूप में काम कर रहा था। कल 1 जनवरी रहने के कारण दुकान बंद था दुकान का जिम्मेवारी और दुकान के चाभी उसी के पास रहता था। कल लगभग शाम 7:00 बजे से उनके मोबाइल में फोन लग रहे थे मगर एक बार भी फोन रिसीव नहीं हुआ, इसके बाद आज अपने दुकान जाकर देखा कि सामने का शटर गेट में दोनों साइड ताला लगा हुआ पाया वही दूसरे साइड गेट के पास जाकर देखा कि अंदर से गेट बंद है। इस समय गेट का लोक काट कर अंदर देखा कि मृतक अजीत रवानी का शव रस्सी के सहारे झूलते हुए पाया। जिसकी जानकारी बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह को सूचना दिया। वहीं थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का छानबीन शुरू कर दी। और शव को अपने कब्जे में लेकर राजमहल पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। वही इस मामले मे यूडी केश दर्ज कर आगे के कारवाई की जा रही है