साहिबगंज : साहिबगंज सदर अस्पताल में बुधवार को एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया ।एक साथ चार बच्चों के जन्म से अस्पताल में सभी हैरान हो गए। बताते चले कि साहिबगंज सदर अस्पताल में अब तक का पहला मामला है ।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उधवा प्रखंड के जामनगर निवासी उस्मान शेख की पत्नी शकीरा खातून को प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।सकीना ने बुधवार की सुबह 9:10 एक लड़की 9:11 एक लड़का वह एक लड़की जबकि 9:12 एक लड़का को जन्म दिया । हालांकि सबसे अंत में मृत बच्चा का जन्म हुआ। डॉक्टर ने बाकी तीनों बच्चों को एसएनसीयू वार्ड में एडमिट किया है ।जहां उनकी देखभाल की जा रही है फिलहाल तीनों बच्चे व उनकी मां स्वस्थ है।
साहिबगंज सदर अस्पताल में एक महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म
