रिश्तेदारी में जाने के लिए निकले किशोर की चेकडैम में डूबकर मौत

आदिवासी एक्स्प्रेस संवाददाता

छतरपुर (पलामू) :-छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल गांव स्थिति सुखनदिया नदी में बने बगैया चेकडैम में नहाने के दौरान डूबने से एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की पहचान कउवल निवासी मंजय यादव का पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। बच्चा अपने दादा-दादी के साथ रिलेशन में जाने के लिए घर से निकला था।परिजनों ने बताया कि अंकित कुमार अपने दादा-दादी के साथ घर से निकलकर रिश्तेदारी में जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर सुखनदिया नदी में एक छोटा चेकडैम बनाया हुआ है। वही उसी गांव कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे। अंकित भी उनलोगों के साथ स्नान करने लगा और चेक डैम में डूबकर लापता हो गया।उसकेा दादा दादी ने काफी खोजबीन तो देखा कि चेकडैम में एक जगह दलदली मिट्टी है। उसीमें थोड़ा सा शरीर का भाग दिख रहा था। काफी हल्ला गुल्ला के बाद ग्रामीण जुटे और शव को बाहर निकाला। वही सूचना पर कउवल मुखिया राजेश्वर राम और छत्तरपुर के थाना प्रभारी राजेश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related posts

Leave a Comment