कन्या मध्य विद्यालय सातवीं क्लास का छात्र तीन दिनों से है लापता।

गोमो। बड़कागांव ब्लॉक के समीप संचालित कन्या मध्य विद्यालय के वर्ग सप्तम के छात्र 15 वर्षीय धीरज कुमार (ग्राम पंडरिया )पिछले तीन दिनों से लापता है। धीरज के पिता से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को स्कूल गया था। छुट्टी होने के बाद वह घर वापस नहीं लौटा। मामले को लेकर बड़कागांव थाना में सनहा दर्ज कराया हूं। बच्चे की जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर 9798364708 पर जानकारी देने की अपील की है। वही इस संबंध में बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने कहा कि थाना में पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच व छानबीन की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment