चकाई/संवाददाता
चकाई: चकाई प्रखण्ड अंतर्गत सरौन पंचायत के निरंजन गिरी का पुत्र नीतेश भारती जो सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही सी एस फाउंडेशन के प्रमुख चंदन सिंह को मिली वो मदद के लिए दुर्घटना स्थल पर फाउंडेशन टीम के साथ पहुंच गए वहां स्थानीय प्रशासन के मदद से मरीज को रेफरल अस्पताल चकाई लाया गया जहां मरीज का प्राथमिक उपचार हुआ लेकिन इमरजेंसी से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज को धनबाद रेफर कर दिया गया लेकिन गंभीर मरीज के लिए अस्पताल के तरफ़ से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं करवाई गई तब चंदन सिंह के मदद से गाड़ी की व्यवस्था कर गंभीर मरीज को धनबाद भेजवाया गया। दुर्भाग्य की बात यह है की ऐसा कब तक चलेगा गंभीर मरीजों के लिए यहां व्यवस्था कब से होगी। क्या ऐसे ही समुचित ईलाज के आभाव में मरीज रेफर होते रहेगें यह देखने वाला कोई नहीं है देखने के लिए अस्पताल है लेकिन आईसीयू, वेंटीलेटर एवं अन्य जरुरत के उपकरण का आभाव है परिजनों का कहना है पैसे के आभाव में बड़ी मुश्किल से उसी हालत में मरीज को धनबाद ले जाने के लिए बाध्य होना पड़ा यहां की व्यवस्था ऐसी है मानो चिकित्सक सिर्फ प्राथमिक उपचार एवं अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए आते हों आए दिन चकाई अस्पताल की दशा बद से बदतर होते जा रही है गंभीर हालत में यदि कोई मरीज अस्पताल पहुंच जाए तो भगवान ही उनको बचाएं