ट्रक कि चपेट मे आने से एक मजदूर कि घटना स्थल पर ही मौत

पाटन (पलामू ): – रविवार संध्या में पाटन के कुंदरी जंगल मे एक ट्रक जिसका नंबर MP13GB5869 ने पाटन प्रखंड अंतर्गत उताकी पंचायत निवासी लालू राम के पुत्र मनोज राम उम्र लगभग 35 वर्ष युवक मनोज राम को सामने से टककर मार दी!जिससे मनोज राम को घटना स्थल पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि मनोज राम काम कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे और ट्रक वाले ने उनके बाइक जिसकाJH03K3960 को जोरदार टककर मार दिया ।जिसके बाद वहां के ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक को पीछा किया गया ट्रक ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया तत्पश्चात ट्रक ड्राइवर ने कुछ दूर पर ट्रक खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाया और मौके से फरार हो गया, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पाटन पुलिस को एवं पाटन पश्चिमी जिला परिषद जयशंकर कुमार सिंह उर्फ़ संग्राम सिंह को दी जिसके बाद संग्राम सिंह ने तुरंत रात्रि में घटना स्थल पर पहुँचे और पुलिस से करवाई करने की माँग की,वही जानकारी मिलते ही पाटन पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचते ही शव को कब्जे मे लिया और जाँच सुरु कर दिया!सोमवार कि सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया जहाँ जिला परिषद संग्राम सिंह ने सदरअस्पताल पहुंच कर अपने देखरेख में पार्टमास्टम करा कर शव परिजनों को शौप दिया!

मजदूर की मौत पर पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह ने कहा कि बैदा से कुड़वा मोड़ तक आरईओ के द्वारा जो सिंगल सड़क का निर्माण कराया गया है।उसमें भारी अनियमितया बरती गई है।सड़क बनने के बाद सड़क के किनारे फ्लैंक नहीं भरने के कारण आए दिन अक्सर सड़क पर दुर्घटना होते रहती है जिससे कई लोग काल के गाल में समा गए हैं।उन्होंने जिला प्रशासन से बनाए गए सड़क के किनारे फ्लैंक को भरवाने का मांग किया है।जिससे कि आए दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार ना हो सके!बताया जाता है कि मनोज राम एक ग़रीब व्यक्ति थे जो बड़ी मेहनत से अपने परिवार का पालन पोषण करते थे,मृतक के परिजन एवं सभी ग्रामीणों के साथ साथ जीप सदस्य संग्राम सिंह ने प्रशासन से करवाई कर उचित न्याय द की माँग कीया है।

Related posts

Leave a Comment