पाकुड़। रविवार को लाइफ सेवियर समूह पाकुड़ की तरफ से पाकुड़ लड्डू बाबू बागान में एक अहम बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कमेटी का पूर्ण गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष नफीसुल आलम , सचिव प्रिंस प्रकाश , कोषाध्यक्ष इफ्तिकार मिया ,उपाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, सोइबुर रहमान,अबेदुल शेख, मीडिया प्रभारी साहबाज आलम मीडिया सलाहकार मोइदुल इस्लाम ,,ने कहा की जरूरतमंदों की मदद के लिए ये ग्रुप हमेशा तत्पर रहेगा। और साथ ही साथ ग्रुप को लेकर कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया। बैठक में, नईमुद्दीन अंसारी, फासमाउल खलील, सागर रजक,कुणाल,परवेज, अतिकुर,यूसुफ,सोईबुर,सज्जाद,अबेदुल,,रमजान,समीम,नवाज़, सफाहद,मसीउर,वलीउल्लाह ,जैनुल,और समूह के तमाम सदस्य गण मौजूद रहे।
रविवार को लाइफ सेवियर समूह पाकुड़ की तरफ से पाकुड़ लड्डू बाबू बागान में एक अहम बैठक बुलाई गई थी।
