देवघर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पहले एक नाबालिक युवती को देर रात दो बाइक सवार युवक अगवा कर लेते हैं और फिर बेहोशी की हालत में इसे रेल की पटरी पर छोड़ देते हैं इसके बाद ट्रेन उधर से गुजरती है और युवती का दोनों पैर कट जाता है.फिलहाल देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि यह घटना घटी है लेकिन किस परिस्थिति में और इसके पीछे क्या कारण है इन तमाम बिंदुओं पर जांच जारी है देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा की परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात दो व्यक्ति के खिलाफ मामला जसीडीह थाने में दर्ज कराया गया है फिलहाल पुलिस अब तमाम बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है जिसमें मुख्य रुप से की लड़की 11:00 रात पानी लेने किस परिस्थिति में गई थी और इसके पीछे कोई प्रेम-प्रसंग या कोई अन्य मामला तो नहीं है.
